बिजनेस छोटी फैक्ट्री खोलो गांव/शहर में रु. 36000 महीने New Business Idias 2024

news4pm

New Business Idias 2024 मात्र 50 रुपये किलो खरीद कर 50 हजार रुपये तक कमाया जा सकता है आज मैं आपको हां बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं जो हर समय चलेगा और चलेगा ही नहीं वाल्के दौडेगा|

WhatsApp Group Join Now
Youtube Channel Subscribe Now
Contents
सीमेंट ईंट निर्माण New Business Idias व्यवसाय :-ईंट बनाने का New Business Idias बिजनेस क्या होता हैईट कितने प्रकार की होती हैईंट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start New Business Idias In Hindiईट बनाने के बिजनेस में रॉ मटेरियल क्या लगते हैंईट बनाने के बिजनेस में कौन सी मशीनें इस्तेमाल की जाती हैंईंट का New Business Idias शुरू करने में कौन से रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस की जरूरत पड़ती हैईट बनाने का प्रोसेस क्या होता है? Bricks Making Process in Hindiईट बनाने के बिजनेस में कितनी लागत लगती हैलागत –ईट बनाने के बिजनेस में मुनाफा कितना होता हैइसे भी पढें…..2. मोमबत्ती बनाने का बिजनेसमोमबत्ती बनाने की सामग्री की सूची (Candle Making Raw Materials)मोमबत्ती के व्यापार के लिए कितनी जगह चाहिए।मोमबत्ती कैसे बनती है? (Candle Making Process in Hindi)मोमबत्ती बनाने की मशीन प्राइस (Candle Making Machine)मोमबत्ती बनाने का व्यापार में लागत (Candle making business Investment)मोमबत्ती बनाने के बाद कैसे बेचे?मोमबत्ती के व्यापार में मुनाफा (Candle Making Business Profit)मोमबत्ती बनाने के व्यापार के लिए डॉक्यूमेंटमोमबत्ती का बिजनेस करने के फायदे

सीमेंट ईंट निर्माण New Business Idias व्यवसाय :-

सीमेंट की ईंट बनाने का व्यवसाय – कच्चे मकानों की संख्या अब गांवों में भी कम ही देखने को मिलती है। पक्के मकानों की चकाचौंध ने मिट्टी के घरों की पहचान ही खत्म कर दी है। हर व्यक्ति अपने सपनों का आशियाना बनाना चाहता है और अब तो फ्लैट और अपार्टमेंट की बिक्री भी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसी स्थिति में ईंट की खपत का बढ़ना भी स्वाभाविक ही है। कम लागत में बढ़िया मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

ईंट का इस्तेमाल लगभग सभी प्रकार के कंस्ट्रक्शन के कामों में किया जाता है। यह केवल घर बनाने तक ही सीमित नहीं है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सीमेंट पाउडर, रेता, पानी, बजरी और सांचों की ज़रूरत पड़ेगी। इन सभी चीजों को मिलाकर लोई तैयार करने के बाद सांचों में डालकर जमीन पर सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है।

इस प्रक्रिया को करते हुए इस बात पर विशेष ध्यान देना होता है कि ईंट ज़मीन से चिपक ना जाए। इस पूरे काम को करने के लिए आपको कुछ मजदूरों की आवश्यकता भी पड़ेगी। अगर इस Manufacturing Business में आपने अपना पैर टिका लिए, तो ये आपकी कमाई का एक बहुत ही अच्छा स्रोत बन सकता है।

Brick Manufacturing Business In Hindi : पुराने जमाने में लोग मिट्टी की कच्ची ईंट का प्रयोग अपना घर बनाने के लिए करते थे परंतु जैसे जैसे समय बदलता गया इन कच्ची ईंटों को ईंट भट्ठा में पकाकर पक्की इंट का रूप दे दिया गया।

लेकिन अब समय के बदलाव के साथ ईट भी कई तरह की आने लगी है जैसे कि फ्लाई ऐश ब्रिक्स यानी कि सीमेंट की ईंट जिन का चुनाव लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार करते हैं तो क्या आप भी ईट बनाने का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह जरूर आपको बहुत ज्यादा मुनाफा कमा कर दे सकता है।

तो आइए आज इसी बिजनेस के बारे में डिटेल में बात करते हैं की ईट का व्यापार कैसे शुरू करें, इसके लिए कितनी लागत लगती है, ईंट बनाने के बिजनेस को कैसे बढ़ाया जाता है, कितना मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है आदि सभी जानकारियां हमारे इस आर्टिकल में आपको दी गई है। इसे पूरा जरूर पढ़ें।

new business idias

ईंट बनाने का New Business Idias बिजनेस क्या होता है

घर बनाना सभी लोगों की मूलभूत आवश्यकता होती है और इसी जरूरत को पूरा करने के लिए लोग अपनी हैसियत के अनुसार कच्ची, पक्की तथा सीमेंट निर्मित ईंट का प्रयोग करते हैं। कई प्रकार के रॉ मटेरियल का प्रयोग करके ईटों का निर्माण किया जाता है तथा बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण लगातार इस बिजनेस के लिए मांग भी बढ़ती ही जा रही है।

ईट कितने प्रकार की होती है

सबसे पहले हम बात करते हैं कि, आखिर ईट कितनी प्रकार की होती है। मुख्य तौर पर ईट तीन प्रकार की होती है। एक कच्ची ईंट जो सिर्फ मिट्टी की बनी होती है, और दूसरी पक्की ईट, यह ईट भी मिट्टी की होती है इसे आग में पकाकर मजबूत बनाया जाता है, और तीसरी सीमेंट की ईट, इसका भी इस्तेमाल आजकल बहुत ज्यादा होने लगा है, क्योंकि यह मिट्टी की तुलना में थोड़ी मजबूत होती है। और दाम में भी ज्यादा महंगी नहीं होती है।

ईंट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start New Business Idias In Hindi

ईंट का बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ जरूरी चीजों को देखकर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ताकि आपको एक बिजनेस से फायदा होगा और आपको भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

  • ईट बनाने का के बिजनेस के लिए सही जगह का चयन करें
  • ईट बनाने के मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस ले
  • बिजनेस को ब्रांड का नाम दे
  • आवश्यक मशीनों को खरीदें व उनको लगाने के लिए उचित स्थान का प्रबंध कर ले
  • मार्केटिंग के लिए पहले से ही उपयुक्त स्ट्रेटजी बनाकर रखें ताकि बिजनेस को अच्छी पहचान मिल सके
  • बिजनेस के लिए मजदूर रखना। आपको ऐसे मजदूर रखने हैं, जो अपने काम में पूरी तरह माहिर हो, जिससे कि आपका प्रोडक्ट अच्छा तैयार हो सके और आपको ज्यादा मुनाफा हो सके।
  • सही दाम पर रॉ मैटेरियल खरीदना। इसके लिए आप किसी ऐसे व्यक्ति की मदद ले सकते हैं, जो इन सभी मामलों में जानकारी रखता हो।

इस तरह उपयुक्त समझदारी और उच्च क्वालिटी की ईंट बनाकर अपने बिजनेस में अच्छी सफलता पा सकते हैं। जिसके परिणामस्वरूप आपका बिजनेस ना सिर्फ शिखर तक पहुंच सकता है बल्कि आपको बहुत अच्छा मुनाफा भी दे सकता है

new business idias

ईट बनाने के बिजनेस में रॉ मटेरियल क्या लगते हैं

अगर आप ईट बनाने का New Business Idias के वारे मैं जनाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इन ईट को बनाने के लिए इनके रॉ मटेरियल यानी की कच्चे माल की आवश्यकता होगी। जिसकी मदद से आप ईट बना पाएंगे, और उससे पैसे कमा पाएंगे। तो आपको ईट बनाने में जो जो रॉ मटेरियल की आवश्यकता पड़ती है, उसकी लिस्ट नीचे आपको दी गई है-

ईट बनाने के बिजनेस में मुख्यतः जो रॉ मैटेरियल इस्तेमाल किए जाते हैं,वह इस प्रकार हैं-

  • उत्तम क्वालिटी की मिट्टी 
  • सीमेंट 
  • कंक्रीट 
  • कोयला
  • उत्तम क्वालिटी का पानी

यह सारे रॉ मैटेरियल ईट बनाने में काम आते हैं। इसके अतिरिक्त अलग-अलग प्रकार की ईंट बनाने के हिसाब से अलग-अलग सामान का प्रयोग किया जाता है। जैसे कि मिट्टी की ईंट बनाने के लिए उत्तम क्वालिटी की मिट्टी ,पानी तथा भट्टी में पकाने के लिए कोयले का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़े : टॉप 11 बेस्ट बिजनेस आइडियाज (कम इन्वेस्टमेंट और अधिक मुनाफा)

ईट बनाने के बिजनेस में कौन सी मशीनें इस्तेमाल की जाती हैं

पहले के समय में ईट कारीगरों द्वारा हाथ से बनाकर ही तैयार की जाती थी क्योंकि तब सिर्फ मिट्टी की ईट बनाई जाती थी। लेकिन अब बाजार की मांग के अनुसार स्वचालित और अर्द्ध स्वचालित मशीनों का प्रयोग भी किया जाने लगा है।

इन मशीनों द्वारा घंटों का काम मिनटों में पूरा होने लगा है। आइए बताते हैं आपको कुछ मुख्य मशीनों के नाम,  जिनका प्रयोग इन ईट बनाने के बिजनेस में किया जाता है।

  • मिक्सिंग मशीन  
  • एक्सटरुडर मशीन
  • फ्लाई एक्स ब्रिक्स मशीन
  • लोडिंग मशीन
  • ब्रिक्स ड्राइंग मशीन

अगर आप एक अच्छा ईट बनाने का बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपको ऊपर बताए गए इन मशीनों की जरूरत पड़ेगी ही।

आजकल के समय में पक्की मिट्टी की ईंट का स्थान सीमेंट निर्मित ईट द्वारा लिया जा रहा है क्योंकि इन पर फिर से सीमेंट के लिपाई करने की लागत बच जाती है तथा उनकी कीमत भी वाजिब ही रखी गई है।

सीमेंट ईट में नमी आने का रिस्क भी नाममात्र होता है तथा इसका प्रयोग करके बनाई गई दीवारों पर सफाई भी ज्यादा आती है। इसी वजह से सीमेंट की ईंट, मिट्टी की ईंटों की तुलना में ज्यादा डिमांड में है।

ईंट का New Business Idias शुरू करने में कौन से रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस की जरूरत पड़ती है

अगर आप ईट बनाने का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह एक मैन्युफैक्चरर बिजनेस है। तो इसके लिए आपको लाइसेंस लेना आवश्यक है। बिना लाइसेंस के आप इस बिजनेस को नहीं कर सकते हैं। आपको जिन जिन लाइसेंस की जरूरत होगी, आपको उनके नाम नीचे बताए गए हैं

इसके लिए आवश्यक लाइसेंस निम्नलिखित है-

  •  लैंड यूज़ लाइसेंस
  •  निगम लाइसेंस (उद्योग के लिए आवश्यक)
  •  एनवायरनमेंट कंसेंट लाइसेंस
  •  उद्योग लाइसेंस( मान्य उद्योग का आरंभ करने के लिए)
  •  कमर्शियल बिजली कनेक्शन (मशीनों को चलाने के लिए व बिजली खर्च कम करने के लिए)

यह सभी प्रमुख रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस ईट बनाने के बिजनेस के लिए बहुत जरूरी है। जिनके बिना ईट बनाने का बिजनेस शुरू नहीं किया जा सकता है।

ईट बनाने का प्रोसेस क्या होता है? Bricks Making Process in Hindi

तो आपने बिजनेस को शुरू करने के बारे में सारी जानकारी तो प्राप्त कर ही ली है। तो आप बात करते हैं कि आखिर ईट बनती कैसे है। सभी तरह की ईंट को बनाने के लिए अलग अलग तरह का प्रोसेस इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन हम यहां एक सिंपल प्रोसेस बता रहे हैं जो सभी तरह की ईंट में कॉमन प्रयोग होता है ।

ईट बनाने की प्रोसेस में सबसे पहले ईट बनाने के रॉ मटेरियल को सही अनुपात में मिलाया जाता है। जिसमें मिक्सर मशीन का उपयोग किया जाता है।

सही अनुपात में कच्चे माल को मिलाने के बाद, इसे ईट बनाने के ढांचे में डाला जाता है, और इसे सही आकार देकर सुखाया जाता है।

जिसके बाद इसे मजबूत करने के लिए आग में पकाया जाता है, और अगर यह सीमेंट की है, तो इसे सुखाने के बाद ही यह बेचने के लिए तैयार हो जाती है। तो इस प्रोसेस से ईट बनाने का कार्य पूरा होता है।

ईट बनाने के बिजनेस में कितनी लागत लगती है

अब आपने इतना कुछ जान ही लिया है, तो आपके दिमाग में यह सवाल तो आया ही होगा, कि अगर हम ईट बनाने का बिज़नेस करना चाहते है, तो हमें कितने पैसों की जरूरत होगी।

ईट बनाने के बिजनेस में लागत इस बात पर भी निर्भर करती है, कि हम कौन से ईट बनाने का बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं। परंतु मशीनों, बिजली कनेक्शन, मार्केटिंग, रॉ मैटेरियल और वर्कर की मजदूरी का खर्च सभी तरह की ईट बनाने के बिजनेस में ही लगता है।

लागत –

  • मध्यम स्तर पर काम शुरू करने के लिए -10 से 15 लाख
  • बड़े स्तर पर 20 लाख से ज्यादा
  • कच्चे माल के लिए दो से तीन लाख
  • बिजली कनेक्शन और जगह के लिए एक से दो लाख
  • मजदूरों की पेमेंट ₹300 प्रतिदिन

इस प्रकार ईट बनाने के बिजनेस की लागत, इस बात पर भी लागू होती है कि आप अपना बिजनेस किस लेवल पर शुरू करने जा रहे हैं।

ईट बनाने के बिजनेस में मुनाफा कितना होता है

ईंट बनाने के बिजनेस में मुनाफा इस बात पर निर्भर करता है –

  • ईट की क्वालिटी 
  •  प्रोडक्शन 
  • मार्केटिंग का तरीका

जितनी बढ़िया आपकी ईट की क्वालिटी होगी इसकी डिमांड भी उतनी ही ज्यादा होगी और उसके हिसाब से मुनाफा भी ज्यादा ही होगा। उदाहरण के तौर पर यदि आप 100000 ईंट बेचते हैं तो बाकी खर्चों को घटा कर, आप एक से डेढ़ लाख रुपए  1 महीने में कमा सकते हैं ।

इस तरह ईट के बिजनेस में मार्केटिंग की अच्छी जानकारी व ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सही ऑफर देकर ,आप अपनी पहचान बना सकते हैं और इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

इसे भी पढें…..

टॉप 11 बेस्ट बिजनेस आइडियाज : Best Business Idias (कम इन्वेस्टमेंट और अधिक मुनाफा)

 

बिजनेस

2. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

अगर आप कम लागत लगाकर ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस शुरू करना चाहते है। तो candle making business आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है। मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करके आप काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

क्योंकि कैंडल की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा होती है। इसे न केवल रोशनी के लिए बल्कि त्योहार मनाने, सजावट के लिए, कैंडल मार्च और जन्मदिन मनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा जो लोग चर्च में जाते है वो भी हमेशा वहा मोमबत्ती जरूर जलाते है।

अगर आप विस्तार में जानना चाहते है कि मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? मशीन, लागत, विधि, और प्रॉफिट तो आप candle making business in hindi की पूरी डिटेल इस लेख में विस्तार में पढ़ सकते है। मोमबत्ती बनाने से लेकर मोमबत्ती बेचने तक का पूरा procedure हमने इस लेख में बताया है।

मोमबत्ती बनाने की सामग्री की सूची (Candle Making Raw Materials)

  • मोमबत्ती (Mombatti) बनाने के लिए आपको सबसे पहले पैराफिन वैक्स (paraffin wax) की जरूरत होगी।
  • इसके बाद मोमबत्ती बनाने के लिए आपको मोमबत्ती का धागा भी लेना होगा।
  • अगर आप खुशबू वाली मोमबत्ती बनाना चाहते है तो आपको परफ्यूम (perfume) भी लेना होगा।
  • अलग अलग रंग की मोमबत्ती बनाने के लिए आपको रंगों की भी जरूरत होती है।
  • मोमबत्ती बनाने के लिए आपको बर्तन की जरूरत भी पड़ेगा । इसके लिए आप एक बड़ा बर्तन और एक केतली ले सकते है।
  • मोमबत्ती को आकार देने के लिए आपको मोमबत्ती बनाने का सांचा लेना बहुत जरूरी है ।
  • अगर आप बड़े स्तर पर मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है और आपका बजट अच्छा है तो आप मशीन भी खरीद सकते है।

बिजनेस

मोमबत्ती के व्यापार के लिए कितनी जगह चाहिए।

मोमबत्ती बनाने का काम आप अपने घर से भी आसानी से कर सकते है। अगर आपके घर में कम से कम 15× 15 का भी कोई कमरा है तो आप एक छोटा कैंडल मेकिंग बिजनेस शुरू कर सकते है।

अगर आप बाहर कोई दुकान किराए पर लेते है तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपको इतनी जगह मिल सके जहा आप  मोमबत्ती बनाने का समान रख सके, मोमबत्ती बना सके और बनने के बाद उसे पैकिंग कर सके।

अगर आप मोमबत्ती बनाने की मशीन लगाते है तो आपको उसके लिए भी ज्यादा जगह की जरूरत होगी।

मोमबत्ती कैसे बनती है? (Candle Making Process in Hindi)

अगर आप जानना चाहते है की Mombatti Kaise Banti Hai तो अगर आप हाथ से मोमबत्ती बनाना चाहते है तो इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से बिना किसी मशीन के मोमबत्ती बना सकते है।

  • सबसे पहले आपको एक बर्तन में पैराफिन वैक्स (Paraffin Wax) को छोटे टुकड़ों में रख देना है।
  • इसके बाद आपको इसे उच्च तापमान पर पिघलना होगा।
  • जब वैक्स पिघल जायेगा तब आप केतली की सहायता से वैक्स को बाहर निकाले।
  • मोमबत्ती बनाने के सांचे में धागा डाल कर रखे।
  • अब पिघला हुआ वैक्स बारी बारी से सांचे में डालते जाए।
  • अगर आप रंगीन और खुशबू वाली मोमबत्ती बनाएंगे तो आपको वैक्स के टुकड़ों के साथ रंग और परफ्यूम भी केतली में डालना होगा

इसके अलावा अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप मशीन खरीदकर बहुत आसानी से मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें जान सकते है। जिसके बारे में हमने इसी लेख में आगे बताया है।

बिजनेस

मोमबत्ती बनाने की मशीन प्राइस (Candle Making Machine)

मोमबत्ती बनाने के लिए मार्केट में अलग अलग तरह की मशीन आती है। जिसका जैसा बजट और काम होता है वह उस तरह की मशीन खरीदना चाहता है। इस लेख candle making business in hindi में हमने आपको तीनों तरह की मशीन के बारे में और साथ ही उनके प्राइस के बारे में भी बताया है।

1. Candle Making Manual Machine :- इस तरह की मशीन में बहुत सांचे एक साथ बने हुए होते है जिसमे धागा लगाने की सुविधा दी जाती है। लेकिन धागा आपको खुद ही लगाना होता है। इसके बाद वैक्स को भी खुद ही पिघला कर डालना होता है। अगर आपको यह मशीन खरीद का बिजनेस शुरू करना है तो आपके पास कम से कम 50,000 रुपए होने चाहिए।

2. Candle Making Semi-automatic Machine :- एक सेमी ऑटोमेटिक मशीन में भी आपको मोमबत्ती बनाने में काफी आसानी होती है इसमें आपको बार बार धागा नही लगाना पड़ता है। इसमें आपको वैक्स गरम करके डालना होता है लेकिन एक बार में आप काफी सारी मोमबत्ती बना सकते है। अगर आपको इस मशीन से व्यापार शुरू करना है तो आपके पास कम से कम 100,000 रुपय या इससे ज्यादा होने चाहिए।

3. Candle Making Fully Automatic Machine :- जो लोग बड़े स्तर पर मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है उनके लिए यह मशीन होती है जिसे खरीदने के लिए आपको कम से कम 500,000 रूपय या इससे ज्यादा पैसे होने चाहिए। इस मशीन के द्वारा प्रति मिनट 200 से 250 मोमबत्ती बनाया जा सकता है इसमें आपको केवल वैक्स डालना होता है बाकी सारा काम खुद मशीन दुवारा हो जाता है।

मोमबत्ती बनाने का व्यापार में लागत (Candle making business Investment)

जैसा कि मैंने पहले भी बताया अगर आप कम लागत में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो मोमबत्ती बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे? यह जानना आपके लिए फायदेमंद होगा।

अलग अलग स्तर पर व्यापार शुरू करने में अलग लागत आयेगी। आपने पहले ही मोमबत्ती बनाने की मशीन का प्राइस इन इंडिया कितना होता है यह पढ़ लिया है।

इसलिए अगर आप बिना किसी मशीन को खरीदे हाथ से मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करते है तो आप बहुत कम पैसे 10 से 15,000 रुपए में ये छोटा सा बिजनेस शुरू कर सकते है।

अगर आप मशीन खरीदते है तो आपको ज्यादा जगह और ज्यादा पैसे की जरूरत होगी इसलिए मोमबत्ती बनाने के बिजनेस में लागत भी ज्यादा ही आयेगी।

मोमबत्ती बनाने के बाद कैसे बेचे?

शुरुआत में किसी को भी पता नहीं होता कि अपने कोई बिजनेस शुरू किया है और न ही आपके पास कोई कस्टमर होता है तब सबसे बड़ी परेशानी यही आती है की मोमबत्ती को कैसे बेचे। इसके लिए आप कुछ तरीके यहां पढ़ सकते है।

  • आप अपने आस पास ऐसे दुकानदारों से बात कर सकते है जो मोमबत्ती बेचते है।
  • अपने आस पास बेकरी वालो से बात करे क्योंकि उन्हें केक के साथ मोमबत्ती भी बेचना होता है।
  • आप ऑफलाइन बिजनेस करने के साथ साथ Amazon और flipkart जैसी वेबसाइट पर सेलर बनकर ऑनलाइन भी मोमबत्ती बेच कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।
  • आप ऑफलाइन अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए पोस्टरों या पेम्पलेट भी बनवा सकते है। इससे ज्यादा लोगो को आपके बिजनेस के बारे में पता चलेगा और बिक्री भी बढ़ेगी।

मोमबत्ती के व्यापार में मुनाफा (Candle Making Business Profit)

किसी भी व्यापार में मुनाफा कितना होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना ज्यादा प्रोडक्ट बेचते है। जितनी ज्यादा बिक्री होगी आप उतना ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बेचने पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप ऊपर बताए गए तरीको को जरूर अपनाएं।

फिर भी अगर आप शुरुआत में बिना किसी मशीन के 10 से 15 हजार में यह बिजनेस शुरू करते है तो आप कम से कम 20 से 30 हजार रूपए महीना कमा सकते है इसके लिए आपको कम से कम दस किलो मोमबत्ती रोज बेचनी होगी।

मोमबत्ती बनाने के व्यापार के लिए डॉक्यूमेंट

अगर आप मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए ताकि बिजनेस करने में आपको कोई परेशानी ना आए।

  • सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
  • इसके बाद shop and esteblishment (गुमास्ता) लाइसेंस आपको बनवाना होगा।
  • अगर आप अपना एक ब्रांड बनाना चाहते है तो आपको ट्रेड मार्क लेना होगा। अगर आप यह नहीं चाहते तो इसकी ज्यादा जरूरत नही है।
  • इसके अलावा अगर आपके पास GST नंबर होगा तो इससे आपको समान बेचने में काफी आसानी होगी।

मोमबत्ती का बिजनेस करने के फायदे

मोमबत्ती का व्यापार करने के बहुत से फायदे है इसलिए आपको मोमबत्ती बनाने का बिजनेस जरूर शुरू करना चाहिए। इसके फायदे कुछ इस प्रकार है।

  • इस व्यापार को आप कम लागत में भी शुरू कर सकते है।
  • शुरू में आपको यह बिजनेस करने के लिए ज्यादा मजदूर नहीं रखने होंगे। दो लोग मिलकर भी यह काम कर सकते है।
  • इस बिजनेस से आप कम लागत में आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा आसानी से कमा सकते है।
  • इस बिजनेस को आप कम जगह में और अपने घर से भी शुरू कर सकते है ।

तो अपने देखा कि मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने से आपको कितने ज्यादा फायदे मिलते है। इन्ही सब बातो को ध्यान रखते हुए आपको मोमबत्ती का बिजनेस करना चाहिए। ताकि आप कम पैसे लगाकर कर आसानी से ज्यादा पैसे कमा सके।

Share This Article
Leave a comment