पिछले कुछ सालों से लोग कोविड जैसी महामारी से इस कदर त्रस्त हुए हैं कि उन्हें न सिर्फ शारीरिक और मानसिक तौर पर बल्कि आर्थिक तौर पर भी बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा रहा है। इस दौरान जहां बहुत से लोगों को बिजनेस में घाटा हो गया तो वहीं अधिकांश लोगों की नौकरियां चली गए।
मगर इन सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने परिस्थितियों के आगे घुटने नहीं टेके और एक नया स्टार्टअप शुरू किया और वो इसमे सफल भी रहे और आज बहुत से लोग अपनी अच्छी खासी नौकरी को छोड़ कर बिजनेस में हाथ आजमाने के बारे में सोच रहे हैं।
क्योंकि उन्हें ये बात समझ में आ गई है कि नौकरी आज है शायद कल नहीं मगर उनका बिजनेस हमेशा उनके साथ रहेगा। हालांकि ये अलग बात है कि बिजनेस में भी उतार चढ़ाव आते रहते हैं। मगर कुछ बिजनेस सदाबहार होते हैं और वक्त हालात परिस्थिति जैसी भी हो मार्केट में उनकी डिमांड सदैव बनी रहती है।
अगर आप भी इसी तरह का कोई सदाबहार और बड़ा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हमारा आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं जिसमें इन्वेस्ट करके आप बड़े ही आसानी से अपना अच्छा खासा एक बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
10 सबसे बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडियाज –
तो चलिए शुरू करते हैं कुछ बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडियाज जिसमें इन्वेस्ट करके आप बड़े ही आसानी से अपना अच्छा खासा एक बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
1. टीशर्ट प्रिंटिंग –
बेस्ट बिजनेस आइडियाज के इस लिस्ट में आज हम सबसे पहले बात करेंगे मोस्ट ट्रेडिंग बिजनेस टी शर्ट प्रिंटिंग के बारे में आपने बहुत बार देखा होगा कि काफी सारे लोग एक ही जैसी टीशर्ट पहने हुए होते हैं।
यह चीज आपने बहुत जगह पर देखी होगी। कॉलेजों के बच्चे एक ही जैसी टी-शर्ट पहने होते हैं, जिनमें पीछे उनका नाम लिखा होता है, किसी कंपनी द्वारा आयोजित कोई कार्यक्रम चल रहा होता है तो उस कंपनी का स्टॉप एक ही जैसी टीशर्ट में नजर आता है और जिन पर पीछे कम्पनी का नाम प्रिंट होता है।
आपके मन में ख्याल तो आता होगा कि यह कैसे होता है? इन टीशर्ट को कस्टमाइजटीशर्ट कहते हैं। कस्टमाइज से तात्पर्य है कि लोगों को जैसा डिजाइन टी-शर्ट पर चाहिए होता है, आप उन्हें वैसा ही बना कर दे देते हैं। आजकल यह बिजनेस बहुत ज्यादा पॉपुलर है। वैसे तो यह बिजनेस बड़े शहरों में ज्यादा देखने को मिलता है। लेकिन अब छोटे शहरों में भी यह बिजनेस फेमस होने लगा है।
कैसे शुरू करें?
टी शर्ट प्रिंटिंग काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। चाहे तो आप एक दुकान लेकर भी यह काम शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक टीशर्ट प्रिंटिंग मशीन लेनी होती है। आप सोच रहे होंगे कि प्रिंट की जाने वाली टीशर्ट कहां से आएंगी?
दरअसल इस बिजनेस में ऐसा होता है कि बहुत से ग्राहक खुद आपको अपनी टीशर्ट प्रिंट करने के लिए देकर जाते हैं। इसमें आपको उसकी टीशर्ट पर उसका मनपसंद डिजाइन प्रिंट करना होता है। बहुत बार ऐसा भी होता है कि आपको बहुत सारी टीशर्ट प्रिंट करने को आर्डर आता है।
जिसमें आपको कोई टीशर्ट नहीं दी जाती है। आपको टीशर्ट खरीद कर उन पर प्रिंट करके कस्टमर तक पहुंचाना होता है। ऐसे में आपको टी शर्ट बनाने वाली कंपनियों या टीशर्ट बेचने वाले व्यापारियों से संपर्क करना होता है।
लागत –
लागत की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बीस से पचीस हज़ार रुपए लागत आती है। टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन टी-शर्ट प्रिंटिंग मशीन दस से पंद्रह हजार में आ जाती है। इसके अलावा दुकान का फर्नीचर आदि को बनाने में भी खर्चा होता है।
फायदे –
इस बिजनेस में कमाई बहुत अच्छी होती है। एक बार जब आप अपनी दुकान खोल लेते हैं और प्रिंटिंग मशीन भी खरीद लेते हैं। उसके बाद आपको ज्यादा पैसे नहीं लगाने पड़ते और बस फायदा ही फायदा होता है।
जैसे-जैसे आप की कमाई ज्यादा होने लगे आप अपने बिजनेस को और बड़ा कर सकते हैं। एक टीशर्ट को प्रिंट करने की कीमत सौ से दो सौ रुपये होती है। अब आप खुद सोच सकते हैं कि इस बिजनेस में कमाई अच्छी होती है।
टीशर्ट प्रिंटिंग का भविष्य –
बीते कुछ वर्षों से यह बिजनेस बहुत ही डिमांडिंग बिजनेस में से एक है और जाहिर है आने वाले समय में इसमें इन्वेस्टमेंट करना एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि अब यह क्षेत्र और विस्तृत हो गया है।अब टीशर्ट प्रिंटिंग के अलावा काफ़ी मग प्रिंटिंग , कुशन प्रिंटिंग , बेडशीट और हुडी प्रिंटिंग वगैरह की मांग बहुत ज्यादा है।
2. बकरी पालन –
बेस्ट बिजनेस आइडियाज में बकरी पालन सबसे बेस्ट आप्शन है क्योंकि ये तो हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी बड़े स्तर पर किया जाता है। हमारे देश में लगभग 25% लोग पशु पालन करते हैं।
यहाँ बकरियों का पालन भी बहुत आम है । बहुत से बकरियों का पालन दूध प्राप्त करने के लिए करते हैं। कुछ लोग बकरियों का पालन मीट की सप्लाई के लिए करते हैं। आपको बता दें कि बकरी का दूध अनेक बीमारियों को दूर करता है। पहाड़ी इलाकों में बकरी का उपयोग छोटा मोटा सामान ढोने के लिए भी किया जाता है। आज के समय में पैसे कमाने की दृष्टि से बकरी पालन अच्छा व्यवसाय है।
कैसे शुरू करें –
दोस्तों! बकरी पालन का कार्य अधिकतर किसान करते हैं। अगर आप बकरी पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको दो-तीन बातों का ध्यान रखना होगा कि कौन सी नस्ल की बकरियां खरीदें, बकरियों की कीमत क्या है, इतनी सारी बकरियों को रखने के लिए आपके पास जगह है या नहीं।
अलग-अलग इलाकों के हिसाब से बकरियों की कीमत भी अलग-अलग होती है। बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि किसी काम को शुरू करने से पहले उस काम की योजना बनानी चाहिए। शुरू करने में लगने वाले पैसे और प्राप्त होने वाली अनुमानित कमाई का हिसाब लिखें।
बकरी पालन में बकरियों के खान-पान का खर्चा आएगा, उसका भी विवरण दें। ऐसा करने पर आपका खर्चे का एक रफ़ ढांचा तैयार हो जाएगा । अब आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपका कितना खर्चा आएगा।
बकरियों की नस्ल –
अगर आप दूध उत्पादन के लिए बकरियाँ खरीदना चाहते हैं तो आप सुखरी, जखराना आदि नस्ल की बकरियां खरीद सकते हैं। अगर आप मीट के लिए बकरियाँ खरीदना चाहते हैं तो आपको असम हिल गोट, बंगाल गोट आदि नस्ल की बकरियाँ खरीदनी चाहिए।
बकरी पालन व्यवसाय के फायदे –
इस व्यवसाय को शुरू करने में लागत कम आती है और मुनाफा अच्छा खासा होता है। इस व्यवसाय में रिस्क भी बहुत कम होता है। बस आपको बकरियों के स्वास्थ्य कस ध्यान रखना होगा, इसके लिए बकरियों टीकाकरण आवश्यक है। बकरियाँ अन्य जानवरों की तुलना में कम बीमार पड़ती हैं। बकरियों का इम्यून सिस्टम बहुत अच्छा होता है। इस कारण बकरियों की मृत्यु दर भी कम होती है।
बकरियों के खानपान में भी कम खर्चा होता है। अगर आपके घर के आसपास कहीं पर कोई खुला चरागाह है तो आप अपनी बकरियों को वहाँ पर चराने के लिए ले जा सकते हैं। अगर आपने मीट के उत्पादन के लिए बकरी पालन का व्यवसाय शुरू किया है तो आपकी कमाई बहुत ज्यादा होगी। बकरी के मांस की बाज़ार में बहुत मांग है। बकरी का मीट चिकन की तुलना में बहुत महंगा होता है।
अगर आपने दूध के उत्पादन के लिए बकरी पालन का व्यवसाय शुरू किया है तो भी आपको बहुत फायदा होगा। हमारे देश में उत्पादित किये जाने वाले दूध का 3 प्रतिशत दूध बकरियों से प्राप्त होता है।
बकरी पालन व्यवसाय का भविष्य –
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया हमारे देश में कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी बड़े स्तर पर किया जाता है। ये एक सदाबहार बेस्ट बिजनेस आइडिया है जो सदियों से चला आ रहा हैह और आने वाले समय में भी यह निरन्तर ही ऐसे चलते रहेगा।
खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में यह एक मुख्य व्यवसाय में से एक है और इसकी व्यवसाय में पैसा इन्वेस्ट करने में नुकसान होने कि गुंजाइश भी बहुत कम होती है।
3. बेकरी –
दोस्तों, आप सभी ने अपने घर के आसपास या मार्केट में बेकरी तो देखी होगी। कई बार बेकरी से पेस्ट्री और केक भी लाए होंगे। आपने देखा होगा कि बेकरी में पेस्ट्री और केक के अलावा बिस्किट, चॉकलेट, ब्रेड आदि सामान भी होता है। क्या कभी आपके दिमाग में बेकरी का बिजनेस करने का ख्याल नहीं आया?
अगर अभी तक यह ख्याल नहीं आया तो अब आने दीजिए। आज के समय में हर खुशी के मौके पर केक काटने का चलन है। बेकरी का व्यवसाय आज के समय को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा बिजनेस आईडिया है। इस व्यवसाय से जुड़ी अन्य प्रमुख बातें आगे बताई गयीं हैं।
बेकरी के प्रकार –
दोस्तों बेकरी के भी अलग-अलग प्रकार होते हैं। इन प्रकारों को ध्यान में रखकर आप अपनी बेकरी शॉप के लिए एक सही जगह का चुनाव कर सकते हैं। बेकरी के मुख्यतः निम्नलिखित तीन प्रकार होते हैं –
होम बेकरी – होम बेकरी आप चाहे तो अपने घर से शुरू कर सकते हैं या कोई सस्ती सी दुकान किराए पर लेकर आप होम बेकरी खोल सकते हैं। होम बेकरी उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें इस व्यवसाय की ज्यादा जानकारी नहीं है। यह ऑप्शन उन लोगों के लिए भी अच्छा है जिनके पास इन्वेस्ट करने के लिए कम पैसा है।
बेकरी कैफे – जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह एक कैफे की तरह होती है। यहाँ ग्राहकों के बैठने की सुविधा होती है। इस बेकरी के मेन्यू में केक और पेस्ट्री के अलावा अन्य खाद्य पदार्थ भी दिए गए होते हैं। इस बेकरी को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता होती है। अगर आप ज्यादा पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
डिलीवरी किचन – इस बेकरी का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के घर पर अपने उत्पादन की डिलीवरी करना होता है। डिलीवरी किचन आप जहाँ चाहें, वहाँ खोल सकते हैं।
किस जगह पर खोलें –
बेकरी शॉप खोलने के लिए लोकेशन बहुत मायने रखती है। अगर आपकी शॉप की लोकेशन सही जगह पर नहीं होगी तो आपकी शॉप पर अच्छी बिक्री भी नहीं होगी। आप अपनी बेकरी ऐसी जगह पर खोलें जहाँ पर लोगों की काफी भीड़भाड़ रहती हो। आप अपने एरिया के लोकल मार्केट में कोई दुकान किराए ओर लेकर अपनी बेकरी शॉप खोल सकते हैं।
आवश्यक लाइसेंस –
बेकरी की दुकान खोलने के लिए कुछ पेपर वर्क भी करना होता है साथ ही कुछ लाइसेंस की भी आवश्यकता होती है। कुछ प्रमुख लाइसेंस निम्न हैं –
- फ़ूड लाइसेंस
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन
- दमकल केंद्र से एनओसी
- हेल्थ लाइसेंस
ये मशीनें खरीदना है ज़रूरी –
बेकरी खोलने के लिए कुछ मशीनों की आवश्यकता होती है। इन मशीनों की सहायता से आप अपनी बेकरी में उत्पाद बनाएंगे। बेकरी में प्रयोग की जाने वाली मशीनें थोड़ा महँगी होती हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप नई मशीनें न लेकर पुरानी मशीनें भी खरीद सकते हैं। बेकरी की शॉप के लिए फ्रिज, डीप कूलिंग फ्रिज, ओवन, माइक्रोवेव, मिक्सर, गैस चूल्हा, सिलेंडर आदि की आवश्यकता पड़ती है।
लागत –
बेकरी की शॉप खोलने के लिए अच्छे-खासे पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं। आप जितने ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करेंगे, आपकी दुकान उतनी ही अच्छी होगी। दुकान का किराया, मशीनें, कच्चा माल, लाइसेंस आदि को मिलाकर दो से तीन लाख रुपए तक का खर्चा आता है। इस व्यवसाय में कमाई भी अच्छी होती है।
बेकरी के बिजनेस का भविष्य –
बेकरी में पेस्ट्री और केक के अलावा बिस्किट, चॉकलेट, ब्रेड आदि सामान भी होता है और आने वाले समय में इनकी डिमांड और भी ज्यादा होने वाली है। इस लिहाज से हम यह कह सकते है कि यह क्षेत्र और भी विस्तृत होने वाला है।
और अगर आप कोई बड़ा बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस बिजनेस को शुरू करना आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है और इस बेस्ट बिजनेस आइडियाज का फ्यूचर भी एकदम बेस्ट है। इसे बस अपने प्रोडक्ट कि क्वालिटी और बेकरी की जगह का खास ध्यान रखें।
4. वेडिंग प्लानर –
शादी सभी के जीवन का एक बहुत ही खास और यादगार लम्हा होता है। हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी का यह क्षण बहुत ही खुशनुमा हो। कोई कमी न रहे। हमने अक्सर देखा होगा कि जिस घर में शादी होती है उस घर के लोग मेहमानों की आवभगत में, खाने के मेन्यू, सजावट आदि चीजों में इतने व्यस्त रहते हैं कि वह शादी का आनंद ही नहीं उठा पाते। आजकल वेडिंग प्लानर शादी के घर की सारी जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेकर घरवालों को शादी का मज़ा लेने के लिए स्वतंत्र कर देता है।
वेडिंग प्लानर किसे कहते हैं ?
वेडिंग प्लानर वह व्यक्ति होता है, जो शादी की सारी योजना बनाता है, कौन सी रस्म् कैसे होगी, सजावट में कौन से फूलों का प्रयोग किया जाएगा, खाने का मेन्यू कैसा होगा, डीजे पर कौन से गाने बजेंगे आदि सारी जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर की होती है। वेडिंग प्लानर लोगों की मर्जी पूछकर उसी हिसाब से शादी की योजना तैयार करता है।
वेडिंग प्लानर बनने के लिए ज़रूरी योग्यता –
वेडिंग प्लानर बनने के लिए यह बेहद ज़रूरी है कि आपने इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स किया हो। साथ ही आपके अंदर क्रिएटिविटी का गुण होना चाहिए। जिन लोगों के अंदर क्रिएटिविटी का गुण नहीं है, यह व्यवसाय उनके लिए नहीं है।
इसके अलावा आप अपना बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ समय के लिए एक अच्छे वेडिंग प्लानर के साथ काम जर सकते हैं। इससे आपको अनुभव प्राप्त होगा जो आपके व्यवसाय में आपके काम आएगा।
बिजनेस कैसे शुरू करें –
वेडिंग प्लानर का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित ज़रूरी काम करने होंगे –
- जगह का चुनाव – कोई भी व्यवसाय शुरू करने के लिए एक जगह की आवश्यकता होती है, जहाँ आप अपना ऑफिस खोल सकें। आप अपना ऑफिस ऐसी जगह पर खोलें जहाँ पर आसपास वेडिंग कार्ड छापने वाली, टेंट हाउस जैसी दुकानें हों। आप चाहें तो घर पर भी अपना ऑफिस खोल सकते हैं।
- टीम – यह व्यवसाय अकेले व्यक्ति का काम नहीं है। इस व्यवसाय में एकला चलो का नियम लागू नहीं होता। इस व्यवसाय की सफलता टीम वर्क पर निर्भर करती है। आपको अपने व्यवसाय के लिए एक अच्छी टीम की आवश्यकता होगी। आपकी टीम जितनी अच्छी होगी, आपका काम भी उतना ही बेहतरीन होगा।
- ज़रूरी पेपर वर्क – वेडिंग प्लानर का काम शुरू करने के लिए कुछ लीगल पेपर वर्क भी करना होता है। जैसे – जीएसटी रेजिस्ट्रेशन, दुकान का नाम रजिस्टर कराना, ट्रेड लाइसेंस आदि।
लागत –
इस व्यवसाय को शुरू करने में अच्छी खासी लागत लगती है। अगर न्यूनतम लागत की बात करें तो यह व्यवसाय न्यूनतम छह से सात लाख में शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा आप जितना ज्यादा पैसा लगाएंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा।
वेडिंग प्लानर का भविष्य –
आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय कि बहुत कमी है और जिस हिसाब से काम्पटिशन बढ़ रहा है लोगों कि व्यस्तता भी बढ़ रही है। मगर शादी इंसान के जिंदगी के सबसे अहम दिनों में से एक होता है और हर कोई उसे बेहद खास बनाना चाहता है। ऐसे में एक वेडिंग प्लानर ही होता है जो आपकी शादी से जु़ड़ी हर छोटी बड़ी ख्वाहिशों को पुरा करने में आपकी मदद करता है।
अब चाहे वो खाने का मेन्यू हो शादी का डेकोरेशन हो या फिर अन्य कोई काम जिसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वेडिंग प्लानर सबसे बेस्ट बिजनेस आइडियाज में से एक है।
5. पतंजलि फ्रेंचाइजी –
क्या आपको पता है कि अगर आपके पास किसी ब्रांड की डीलरशिप है तो आप उस ब्रांड के सामान को होलसेल कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप किसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेने का सोच रहे हैं तो आप पतंजलि की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।
पतंजलि के उत्पाद लोगों के द्वारा बहुत पसंद किये जा रहे हैं। कुछ ही सालों में पतंजलि भारत का जाना-माना ब्रांड बन गया है। अगर आप पतंजलि की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको यह डर नहीं होगा कि आपका बिजनेस चलेगा या नहीं। आइये जानते हैं कि पतंजलि की डीलरशिप कैसे ली जाती है –
पतंजलि की डीलरशिप कैसे लें?
अगर आप पतंजलि की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको पतंजलि के डीलरशिप ओनर से सम्पर्क करना होगा। जब आपको डीलरशिप मिल जाये उसके बाद आप हर महीने पतंजलि के उत्पादों का टेंडर खरीद सकते हैं।
उन उत्पादों को होलसेल कर के आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आप चाहे तो उन उत्पादों का रिटेल बिजनेस भी कर सकते हैं। दोनों ही माध्यमों से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
पतंजलि की ऑनलाइन फ्रेंचाइजी कैसे लें –
क्या आपको पता है कि आप पतंजलि की फ्रेंचाइजी ऑनलाइन भी ले सकते हैं ? जी हाँ, यह मुमकिन है। पतंजलि की ऑनलाइन फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको पतंजलि की आधिकारिक मेल आईडी patanjali.dealership@gmail.com पर फॉर्म भर के मेल करना होगा।
जिसके बाद पतंजलि का हेड ऑफिस आपके फॉर्म को देखेगा, अगर उन्हें सारी जानकारी ठीक लगेगी, तो आपको पतजंलि की फ्रेंचाइजी मिल जाएगी।
जगह कितनी चाहिए –
पतजंलि की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास कम से कम 350 वर्ग फ़ीट जगह होनी चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं, जहाँ पर आपकी दुकान हो उस एरिया की आबादी कम से कम एक लाख होनी चाहिए। अगर आप ये दोनों शर्तें पूरी करते हैं तो आप पतजंलि की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।
लागत –
पतंजलि की फ्रेंचाइजी की लागत महँगी है। अगर आपके पास ज्यादा पैसे हैं तभी आप पतजंलि की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। पतजंलि की फ्रेंचाइजी लेने के लिए लगभग पाँच से सात लाख रुपये का खर्चा आता है।
कमाई –
जैसा कि आपको पता है कि पतजंलि एक जाना माना ब्रांड है। लोगों को इसके उत्पादों पर भरोसा है। ऐसे में अगर आपकी दुकान सही जगह पर होगी तो आपकी दुकान में अच्छी बिक्री होगी। जब बिक्री अच्छी होगी तो आपकी कमाई भी अच्छी होगी।
पतंजलि फ्रेंचाइजी का भविष्य –
अब देश से लेकर विदेशों तक में हर जगह आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स कि जबरदस्त डिमांड बढ़ गई है। हर कोई हर्बल प्रोडक्ट्स का ही प्रयोग कर रहा है और जब भी बात हर्बल प्रोडक्ट की होती है तो हर किसी के जेहन में सबसे पहला नाम पतंजलि का ही आता है।
मार्केट में पतंजलि के प्रोडक्ट की डिमांड इतनी ज्यादा है कि यह जितनी जल्दी स्टॉक में आता है उतनी ही जल्दी आउट ऑफ स्टॉक भी हो जाता है। अब आप इस बात से तो अंदाजा लगा ही सकते हैं कि अगर आप पतंजलि का फ्रेंचाइजी लेते हैं तो यह आपके लिए कितना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
क्योंकि यह एक ऐसा ब्रांड है जिसकी डिमांड मार्केट में कभी भी कम नहीं होने वाली है और इसमें पैसा इन्वेस्ट करना आपको एक अच्छा रिटर्निंग देगा।
6. सोलर पैनल का बिजनेस –
जब बात बेस्ट बिजनेस आइडियाज कि हो तो सोलर पैनल का जिक्र होना तो लाजमी है। सोलर पैनल बिजनेस आज के दौर में बढ़ती ऊर्जा की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर सरकार अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है।
प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन आदि को कम करने के लिए सोलर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा को सोलर ऊर्जा कहते हैं। देश में बिजली संकट बढ़ रहा है। बिजली की जितनी मांग है, बिजली का उत्पादन उतना नहीं हो पा रहा है। ऐसे में सोलर ऊर्जा का प्रयोग इन समस्याओं से निजात दिला सकता है।
सोलर पैनल किसे कहते हैं –
सोलर पैनल एक ऐसा उपकरण होता है, जिस पर जब सूर्य की रोशनी पड़ती है तो पैनल में मौजूद सेल्स उस रोशनी को बिजली में बदल देते हैं। सोलर पैनल का प्रयोग आप अपने घरों, कार्यालयों आदि सभी जगहों पर कर सकते हैं।
सोलर पैनल के बिजनेस के प्रकार –
अगर आप यह बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके पास बहुत से ऑप्शन्स हैं। आप इनमें से अपना पसंदीदा ऑप्शन चुनकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
- सोलर पैनल कम्पनियों की फ्रेंचाइजी लेकर – आप चाहे तो सरकारी या प्राइवेट किसी भी कम्पनी की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।सरकारी फ्रेंचाइजी प्राइवेट कंपनियों की तुलना में थोड़ी सस्ती पड़ती है। फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको रेजिस्ट्रेशन करना होता है। रेजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एक तय फीस भी चुकानी होती है। यह फीस महँगी होती है।
- सोलर प्लांट – अगर आपके पास खाली जगह है तो आप वहाँ पर सोलर प्लांट लगवा सकते हैं। सोलर प्लांट से जो बिजली उत्पादित होगी, आप उस बिजली की सप्लाई कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
लागत –
अगर लागत की बात करें तो सोलर पैनल कम्पनी की फ्रेंचाइजी लेने में आठ से दस लाख रुपए का खर्चा आता है। वहीं सरकारी फ्रेंचाइजी लेने में कम खर्च आता है। अगर आप सोलर प्लांट लगवाना चाहते हैं तो सत्तर से अस्सी हजार रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से लागत आती है।
सोलर पैनल उत्पाद –
सोलर एनर्जी से चलने वाले बहुत से प्रोडक्ट मार्किट में हैं। सोलर बल्ब, सोलर पंप, सोलर वाटर हीटर, सोलर मोबाइल चार्जर आदि। इन उत्पादों को बेच कर आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।
सोलर पैनल बिजनेस के फायदे –
आपको पता है कि सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में यह बिजनेस बहुत ही फायदेमंद है। आने वाले समय में सोलर एनर्जी पर निर्भरता बढ़ेगी। जिस हिसाब से बिजली की किल्लत हो रही है, बिजली के दाम बढ़ रहे हैं, लोग सोलर एनर्जी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इस बिजनेस में रिस्क न के बराबर है और भविष्य में यह बिजनेस बहुत बढ़ेगा। इसलिए यह बिजनेस कर के आप अपना एक अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
सोलर पैनल बिजनेस का भविष्य –
जैसा कि हमने आपको शुरू में ही बताया है इस बिजनेस में रिस्क न के बराबर है और भविष्य में यह बिजनेस बहुत बढ़ेगा और जिस हिसाब से हमारे देश की आबादी बढ़ रही है प्रत्येक परिवार को उस हिसाब से बिजली मुहैया करवा पाना सरकार के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है।
ऐसी स्थिति में सोलर पैनल ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अगर आप कोई बड़ा व्यवसाय करने के इच्छुक हैं तो सोलर पैनल इसका सबसे बेहतरीन विकल्प है क्योंकि आने वाले समय में इसकी मांग और तेजी से बढ़ने वाली है और अगर आप इसका व्यवसाय करते हैं तो सरकार द्वारा आपको पुरी सहायता भी प्रदान की जाती है।
7. यूट्यूब चैनल –
आज कल लोग यूट्यूब के माध्यम से घर बैठे लाखों रुपये कमा रहे हैं। कुछ यूटूबर्स तो इतने फेमस हो गए हैं कि उन्होंने बड़े-बड़े इवेंट्स में बुलाया जाता है। भारत में आशीष चंचलानी, हर्ष बेनीवाल जैसे यूटूबर्स के फैन सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी हैं। यूट्यूब लोगों को उनका हुनर दिखाने का माध्यम देता है।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं –
अगर आप यूट्यूब चैनल शुरू कर के पैसे कमाना चाहते हैं तो आप को सबसे पहले यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा। a.यूट्यूब चैनल बनाने के लिए अपने फोन या कंप्यूटर पर यूट्यूब ऐप को खोले।
- अपनी ईमेल आईडी से साइन इन करें।
- अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
- प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने पर आपको चैनल बनाने का ऑप्शन दिखेगा।
- सारी जानकारी चेक करने के बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक कर दें। बस आपका चैनल बन गया।
यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें –
चैनल बनाने के बाद आप अपने फोन पर वह वीडियो रिकॉर्ड करें जो आप यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते हैं। वीडियो बना लेने के बाद यूट्यूब को खोलें। यूट्यूब की होम स्क्रीन पर क्रिएट वीडियो के ऑप्शन पर क्लिक करें । उसके बाद अपलोड वीडियो पर क्लिक कर के अपना वीडियो अपलोड करें।
यूट्यूब वीडियो से पैसे कैसे कमाएं –
आपका वीडियो जितने ज्यादा लोग देखेंगे, आपकी कमाई भी उसी हिसाब से होगी। आपका वीडियो ज्यादा लोग देखें , इसके लिए आप अपने वीडियो ऐसे मुद्दों पर बनाएं जो लोगों को ज्यादा पसंद हों। जब आपका वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे और उसे पसंद करेंगे तो आपकी अच्छी कमाई होगी। अगर आपके दर्शकों की संख्या ज्यादा होगी तो आप अपने वीडियो में एडवरटाइजमेंट कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाएं –
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढाने के लिए अपने वीडियो को इस तरीके से बनाये कि लोग उसे देखते हुए बोर न हों। अगर लोग वीडियो को देखते हुए बोर होंगे तो फिर वह आपके वीडियो नहीं देखेंगे। वीडिओज़ कुछ दिनों के भीतर डालते रहें।
अगर आप महीनों वीडियो अपलोड नहीं करेंगे तो आपके सब्सक्राइबर्स बढ़ने की जगह कम होने लगेंगे। सब्सक्राइबर्स बढाने के लिए दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर भी सक्रिय रहें और वहाँ अपने यूट्यूब चैनल के बारे में जानकारी भी साझा करें।
किन विषयों पर बनाएं –
अगर आप पढ़ाई से संबंधित वीडियो बनाते हैं तो यह ध्यान रखें कि आपकी टारगेट ऑडिएंस कौन है? अगर आपकी टारगेट ऑडिएंस प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली है, तो वीडियो उन विषयों पर बनाएं जिनकी परीक्षा होने वाली हो। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो देखेंगे।
यूट्यूब चैनल का भविष्य –
आज के समय में ऐसा कोई भी विषय नहीं है जो युट्युब पर उपलब्ध ना हो अब चाहे वो खाना बनाना सीखना हो या फिर कंप्यूटर बनाना सीखना।
आपको युट्युब पर हर एक चीज के बारे में स्टेप बाई स्टेप विस्तृत जानकारी मिल जाएगी और यही वजह है कि दिन प्रतिदिन इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है और आने वाले समय में इस क्षेत्र मे और भी अवसर देखने को मिलेंगे। ये बिना किसी इंवेस्टमेंट के अच्छी रिटर्न देने वाला बिज़नेस है।
8. एफिलिएट मार्केटिंग –
आज के समय में पैसे कमाने के इतने तरीके हैं कि अगर कोई मेहनत करने की क्षमता रखता है तो वह आराम से महीने के अच्छे पैसे कमा सकता है। अगर आप कोई बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग का काम कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है? आइये जानते हैं एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में –
एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है?
एफिलिएट मार्केटिंग में किसी कम्पनी के उत्पाद को आप ऑनलाइन बेचते हैं। इस काम के लिए कम्पनी आपको अच्छा कमीशन भी देती है। एफिलिएट मार्केटिंग सोशल मीडिया, ब्लॉग आदि के माध्यम से की जाती है।
एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे जुड़ें?
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप किसी कम्पनी के एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं। आज कल बहुत सारी कम्पनियां अपने उत्पादों को बेचने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का सहारा लेती हैं।आप चाहे तो इनसे जुड़कर घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
लागत –
एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता। हम कह सकते हैं कि इस काम में इन्वेस्टमेंट जीरो है। लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के लिए आपका डिजिटल प्लेटफॉर्मस पर मौजूद होना ज़रूरी है।
सिर्फ इतना ही नहीं आपके डिजिटल प्लेटफॉर्मस यानी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस, ब्लॉग साइट आदि पर अच्छी संख्या में फ़ॉलोअर्स होने चाहिए। आपके जितने ज्यादा फ़ॉलोअर्स होंगे आप उतने ही ज्यादा प्रोडक्ट बेच पाएंगे।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं?
अगर आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस, ब्लॉग आदि जगहों पर अच्छे फ़ॉलोअर्स हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़कर अचे पैसे कमा सकती हैं। ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप को ज्यादा से ज्यादा प्रोड्क्टस बेचने होंगे।
आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचेंगे, आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी। कम्पनी आपको उसी हिसाब से कमीशन देगी। अगर आप महीने के अच्छे-खासे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ज्यादा प्रोडक्ट बेचने की मेहनत भी करनी होगी।
क्या एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन है ?
आज के समय के हिसाब से एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा उभरता हाउस बिजनेस ऑप्शन है। इसमें आपको किसी की मर्जी के हिसाब से काम नहीं करना पड़ता। इसमें कमाई भी अच्छी होती है। इस बिजनेस में अपने पास से कोई पैसा भी नहीं लगाना पड़ता। इन तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए यह कहा जा सकता है कि एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन है।
एफिलिएट मार्केटिंग का भविष्य –
दोस्तों आज का समय पूरी तरह से डिजिटल मीडिया पर निर्भर करता है और यही एक सबसे मुख्य कारण है कि एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही डिमांडिंग बिजनेस में से एक होता जा रहा है। एफिलिएट मार्केटिंग में अब बिना कोई लागत लगाए बस कंप्यूटर इंटरनेट की माध्यम से अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकते हैं और आने वाले समय में यह इंडस्ट्री और भी तेजी से ग्रो करने वाली है।
9. ग्रोसरी शॉप –
दोस्तों! अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप ग्रोसरी शॉप खोल सकते हैं। यह एक अच्छा बेस्ट बिजनेस ऑप्शन है। आपने अपने आसपास बहुत सी ग्रोसरी शॉप देखी होंगी।
आप भी ग्रोसरी शॉप खोल कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। ये तो आप भी जानते होंगे कि रोजमर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने में ग्रोसरी शॉप की अहम भूमिका होती है। इस कारण ग्रोसरी शॉप का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।
ग्रोसरी शॉप कहाँ खोलें –
अगर आप ग्रोसरी शॉप खोलना चाहते हैं तो आप अपनी दुकान के लिए एक सही जगह का चुनाव करें। आपकी दुकान किस जगह पर है यह बहुत मायने रखता है। कोशिश करें कि आप अपनी ग्रोसरी शॉप जहाँ पर खोलें वहाँ कोई दूसरा ग्रोसरी स्टोर न हो। आप दुकान ऐसी जगह पर लें जहाँ मार्किट हो, लोग आते जाते हों, आसपड़ोस लोग रहते हों।
अगर दुकान के साइज की बात करें तो दुकान बहुत छोटी नहीं होनी चाहिए। दुकान का साइज इतना होना चाहिए कि सारा सामान आराम से आ जाये, और ग्राहकों को सामान दिखाई भी पड़े।
क्या-क्या सामान ग्रोसरी शॉप में रख सकते हैं। –
आप अपनी ग्रोसरी शॉप में पैकेट बन्द और खुला दोनों तरह का सामान रख सकते हैं। मुख्य रूप से आपकी दुकान में आटा, चावल, दाल, चीनी, मसाले, नमकीन, बिस्किट आदि सामान होना चाहिए। इसके अलावा आप कोल्ड ड्रिंक आदि भी रख सकते हैं। आप अपनी दुकान में कॉस्मेटिक का भी कुछ सामान रखें। इसके अलावा आप दूध, ब्रेड, फ़िनायल, साबुन आदि भी अपनी दुकान में रखें।
लागत –
ग्रोसरी स्टोर खोलने में जो लागत आती है वह इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितना बड़ा ग्रोसरी स्टोर खोलना चाहते हैं। अगर आप एक सामान्य ग्रोसरी स्टोर खोलना चाहते हैं तो लागत दो लाख रुपये से तीन लाख रुपए तक आएगी।
अगर आप ज्यादा रुपये इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आप बड़ा ग्रोसरी स्टोर भी खोल सकते हैं अगर आप बहुत ज्यादा रुपये नहीं इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आप छोटा ग्रोसरी स्टोर खोल लें। बाद में जब अच्छी कमाई होने लगे तब आप अपने ग्रोसरी स्टोर को भी धीरे – धीरे बड़ा करते जाइये।
ग्राहकों की संख्या कैसे बढ़ाएं –
हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी दुकान ओर ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आएं। इसके लिए वह प्रयास भी करता है। आप अपनी दुकान पर वे सामान रखें जो लोग ज्यादा खरीदते हों, ऐसा करने पर आपके ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी।
इसके अलावा आपका स्वभाव भी एक बड़ी भूमिका अदा करता है। अगर आप ग्राहकों से प्यार से बात करेंगे तो वह दोबारा आपकी दुकान पर आएंगे। अगर आप उनके साथ कठोरता से पेश आएंगे तो आपके ग्राहकों की संख्या कम हो जाएगी।
कमाई –
ग्रोसरी शॉप में कमाई अच्छी होती है। इस बिजनेस में रिस्क भी कम होता है। अगर आपकी दुकान में ज्यादा ग्राहक आएंगे तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।
ग्रोसरी शॉप का भविष्य –
कुछ बिजनेस सदाबहार बिज़नेस में से एक होते हैं और वक्त हालात परिस्थिति जैसी भी हो उनकी बिक्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
ग्रोसरी शॉप उन्ही सदा बार बिज़नस मे से एक है क्योंकि खाने पीने कि चीजों कि मार्केट में सदैव डिमांड बनी रहती है और इस व्यवसाय में घाटे की गुंजाइश भी बहुत कम होती है। ये एक ऐसा बिजनेस है जो हमेशा से चलते आया है और भविष्य में भी ऐसे ही चलते रहेगा भले इसका स्वरुप बदल जाए।
10. इंटीरियर डिजाइनिंग –
कहा जाता है कि हर घर बोलता है। ये सच भी है। घर की हालत देख कर आप उसमें रहने वाले लोगों के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं। आजकल घरों की इंटीरियर डिजाइनिंग का काम खूब होता है। सभी को अपना घर सुंदर चाहिए। इसके लिए लोग बहुत पैसे भी खत्म करते हैं। अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग का काम शुरू कर सकते हैं। यह एक अच्छा व्यवसाय है।
इंटीरियर डिजाइनिंग क्या होती है?
इंटीरियर डिजाइनिंग के द्वारा घरों, दुकानों, ऑफिस आदि को सजाया जाता है। यूँ कह सकते हैं कि इंटीरियर डिजाइनिंग दीवारों में जान फूँक देती है। अगर आप लोगों की प्रॉपर्टी को बिल्कुल वैसा रूप दे सकते हैं जैसा उन्होंने अपने ख्वाबों में सोचा था, तो यह बिजनेस आपके लिए ही है।
कोर्स –
इंटीरियर डिजाइनिंग के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको यह काम आना चाहिए। अगर आपने इंटीरियर डिजाइनिंग में कोई कोर्स किया हुआ है तो यह बहुत अच्छी बात है। अगर आपने कोर्स नहीं किया है तो आप यह कोर्स कर सकते हैं क्योंकि बिना कोर्स किये आप इंटीरियर डिजाइनिंग की बारीकियों को नहीं जान पाएंगे।
इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?
इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए इस फील्ड में कोर्स होने के साथ ही आपका क्रिएटिव होना भी ज़रूरी है। अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपना एक ऑफिस खोलना होगा। आप चाहे तो अपना ऑफिस घर पर भी खोल सकते हैं।
यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपना ऑफिस कहाँ खोलना चाहते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन भी अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं। साथ ही आपको एक ऐसी जगह भी चाहिए होगी जहाँ आप अपने काम से सम्बंधित सामान को रख सकें। यह जगह कहीं भी हो सकती है। इसके अलावा आपको कुछ स्टॉफ भी चाहिए होगा जो इस काम में आपकी मदद करे।
इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए ज़रूरी सामान –
इंटीरियर डिजाइनिंग के काम के लिए ज़रूरी सामान भी आपको खरीदना होगा जैसे लेजर प्रिंटर, फैक्स मशीन आदि। इसके अलावा आपके पास कंप्यूटर और प्रिंटर भी होना चाहिए। आपके पास एक सैम्पल बुक भी होनी चाहिए जो आप अपने क्लाइंट्स को दिखा सकें।
लागत –
इस काम को शुरू करने के लिए कम से कम दस से बीस लाख रुपये की लागत आएगी। इसके साथ ही आपका जो स्टाफ होगा उसे भी आपको सैलरी देनी होगी। आपको अपने काम का प्रचार भी कराना होगा। प्रचार में भी कुछ खर्चा आएगा। समग्र रूप से कहें तो बिजनेस को सेट अप करने में अच्छा-खासा खर्चा आता है।
कमाई –
अगर आपका बिजनेस चल गया। तो आप एक-एक प्रोजेक्ट से लाखों रुपए कमाएंगे। धीरे- धीरे आप अपने बिजनेस को और बड़ा कर सकते हैं। कमाई के लिहाज से यह एक अच्छा बिजनेस आईडिया है। अगर आपका काम अच्छा होगा तो आपके कस्टमर्स अपने आप बढ़ेंगे।
इंटीरियर डिजाइनिंग का भविष्य –
दोस्तों आज के लोगों के कमाई का एक हिस्सा घर के इंटीरियर और डेकोरेशन में जाता है और उसका मुख्य कारण है लोगों का बदलता रहन सहन अब हर कोई चाहता है कि उसका घर सुंदर दिखें। जिसके लिए लोग इंटीरियर डिजाइनर को मुंह मांगी कीमत देने को भी तैयार रहते हैं।
चुकी आज के समय में लोगों के पास पैसे तो हैं मगर वक़्त नहीं है ऐसे स्थिति में वह अपने घर को सजाने के लिए इंटीरियर डिजाइनर का सहारा लेते हैं और आने वाले समय में इस क्षेत्र में और भी संभावनाएं देखने को मिलेंगी। इस लिहाज से हम यह कह सकते हैं कि इस क्षेत्र का भविष्य भी बहुत ही उज्जवल है।
निष्कर्ष –
कोविड जैसी महामारी ने लोगों का जिंदगी के प्रति नजरिया ही बदल दिया है। अब अधिकांश लोग जिंदगी को जीने के साथ ही अपने आने वाले भविष्य को भी सुरक्षित करने के बारे में सोच रहे हैं और यही वजह है कि वर्तमान समय में लोगों का रुझान बिजनेस की ओर कुछ ज्यादा ही बढ़ रहा है।
इसलिए अब लोगों मे अपनी जमा पूंजी बिजनेस में इन्वेस्ट करने कि इच्छा भी तेजी से बढ़ रही है। इसलिए दोस्तों हमने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ ऐसे बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है जिसे शुरू करके आप अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद है आपको हमारा आज का ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ।
11. केले चिप्स का बिजनेस-
केले के चिप्स का बिजनेस करने में आपको पहले ये तय करना होगा कि आप उसे हेल्दी बनाए रखें. इस बिजनस को आप छोटे लेवल से लेकर बड़े लेवल तक कर सकते हैं. जितना बड़ा बिजनेस करेंगे, उतना तगड़ा मुनाफा होगा.
आज के वक्त में हर कोई चाहता है कि वह कोई बिजनेस (Business Idea) शुरू करे, लेकिन समझ नहीं आता कि क्या करना चाहिए. अगर आप भी इस तरह का कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आप केले के चिप्स बनाने का बिजनेस (Banana Chips Business) कर सकते हैं. केले के चिप्स की आजकल मार्केट में खूब डिमांड है. ऐसे में आप चाहे तो ये बिजनेस कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करें केले के चिप्स का बिजनेस (How to do Banana Chips Business)और करें तगड़ी कमाई.
कैसे शुरू करें बिजनेस?
केले के चिप्स का बिजनेस करने में आपको पहले ये तय करना होगा कि आप उसे हेल्दी बनाए रखें. केले से स्वास्थ्य से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं ठीक हो जाती हैं. बहुत सारे लोग व्रत के दौरान भी इसका इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, व्रत का केले का चिप्स सामान्य केले के चिप्स से अलग होता है. केले का चिप्स खाने वाले बहुत से लोग इसका सेवन इसलिए करते हैं, ताकि आलू के चिप्स से होने वाले नुकसान से बच सकें. ऐसे में केले के चिप्स में अच्छे तेल का इस्तेमाल करें, ताकि लोग खरीदने से पहले स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों के बारे में ना सोचें.
केले का चिप्स बनाने के लिए आपको सबसे पहले जरूरत होगी कच्चे केले की. अगर आपके आस-पास कोई केले की खेती करता है तो उससे सीधे संपर्क करें और वहीं से कच्चे केले खरीदें. इससे आपको दो फायदे होंगे. एक तो आपको सस्ते में केले मिल जाएंगे, ऊपर से ताजे और अच्छी क्वालिटी के केले मिल जाएंगे. इसके अलावा आपको नकम, खाने का तेल, और कुछ दूसरे मसालों की जरूरत होगी.
इन मशीनों की पड़ेगी जरूरत-
अगर आप केले का बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो आपको उसके लिए कुछ मशीनों की जरूरत होगी. केले की धुलाई के लिए आपको एक टैंक खरीदना होगा. इसके अलावा केले को टुकड़ों में काटने वाली मशीन, छीलने के लिए मशीन, फ्राइंग मशीन, मसालों को मिक्स करने की मशीन और उसके अलावा पैकेजिंग मशीन की जरूरत होगी. साथ ही कुछ और उपकरणों की भी जरूरत होगी. आप जितना बड़ा बिजनेस करेंगे, आपको उतना ही ज्यादा पैसा खर्च करना होगा और उतनी ही ज्यादा मशीनें भी लगेंगी. इन मशीनों को लगाने के लिए आपके पास 4-5 हजार स्क्वायर फुट की जगह की जरूरत होगी.
कितनी लागत, कितनी कमाई?
तमाम मशीनों के लिए आपको 50 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. मशीनों पर आपका कितना खर्च होगा, यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कितने बड़े लेवल पर बिजनेस करना चाहते हैं. 50 किलो चिप्स बनाने के लिए आपको करीब 120 किलो कच्चे केले की जरूरत होगी, जिसमें लागत करीब 1000 रुपये आएगी. आपको 12-15 लीटर खाने के तेल की जरूरत होगी, जिस पर भी आपका करीब 1000 रुपये का खर्च आएगा.
चिप्स फ्रायर मशीन में आपको तेल यानी फ्यूल पर करीब 1000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इसके अलावा 150-200 रुपये मसालों पर खर्च करने होंगे. मतलब 50 किलो चिप्स बनाने में आपके करीब 3200 रुपये तो सीधे-सीधे खर्च होंगे. वहीं एक किलो चिप्स का पैकेट पैकेजिंग के बाद 70 रुपये का लगेगा, जिसे आप 100 रुपये में आसानी से बेच सकते हैं. अच्छी पैकेजिंग और ब्रांडिंग करते हैं तो आप इसे और ज्यादा महंगे में बेच सकते हैं. अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी लिस्टिंग करवा सकते हैं. साथ ही आस-पास की रिटेल दुकानों में जाकर भी केले के चिप्स बेच सकते हैं.
FAQ
- विजयपुर : ग्राम गंजनपुरा माता रास्ता पर 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ युवक को दवोचा
-
गांव की बेटी योजना : Gaon Ki Beti Yojana 2023-2024
-
धांसू चुनावी रैली मेरठ पीएम मोदी: Awesome election rally Meerut PM Modi :
-
अजब नहीं गजब फोटू क्वालिटी New Vivo Y200 5G Smartphone :
17 वी किस्त आकर किसानो के दिल को मिली तस्सली | किसान सम्मान निधि योजना 2024 | PM Kisan Yojana 2024
Super guru ji kya gajab gyan diya hai aap ne mast lga mujhe
Helping post thanks news4pm
Nice