विजयपुर ग्राम गंजनपुरा :-
ग्राम गंजनपुरा की एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है एक युवक सरियाम रास्ते पर हाथ में 315 बोर कट्टा लेकर घूम रहा था जिसे पुलिस ने मोके पर ही धर दवोचा ये अरोपी ग्राम गंजनपुरा का निवासी है जिसने पूछा मैं अपना नाम कल्ला पुत्र कर नू बघेल उमर 30 साल बताई है
{ Vijaypur Village Ganjanpura } :-
{ A very big news has come to light from village Ganjanpura. A young man was roaming on the Sariyam road with a 315 bore pistol in his hand. He was caught by the police on the spot. This accused is a resident of village Ganjanpura who asked whether I should change my name to Kalla Putra Nu Baghel Umar. Told 30 years }
गंजनपुरा सबसे बड़ी खबर :-
बदमाशों पर निगरानी के लिए थाना प्रभारी सतीश दुवे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी सतीश दुवे ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम ने कुछ दिनों से बीच सड़क पर बदमाश टाइप के युवक घूमने की सिकायत पुलिस को मिल रही थी एक जने को चारों ओर से घेरा देकर पकड़ा तथा उससे नाम पता पूछा। इस पर उसने अपना नाम पुलिस को कल्ला पुत्र करनू बघेल ग्राम गंजनपुरा का होना बताया। उसको चैक किया तो उसके पास देसी कट्टा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस मिले। इस पर टीम ने अवैध देसी कट्टा व कारतूस जब्त कर आरोपित ग्राम गंजनपुरा कल्ला पुत्र करनू बघेल को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सतीश दुवे ने बताया कि आरोपित शातिर बदमाश है। इसके खिलाफ विजयपुर थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
Ganjanpura biggest news :-
{ A special team was formed under the leadership of police station in-charge Satish Duve to monitor the miscreants. Police station in-charge Satish Duve said that on the basis of information, the team had been receiving complaints of miscreant type youth roaming on the middle of the road for the last few days. They surrounded one person and caught him and asked him his name and address. On this he told the police his name to be Kalla son of Karnu Baghel. When he was checked, he found a 315 bore country made pistol and two live cartridges. On this the team seized illegal country made pistol and cartridges and arrested the accused Kalla son Karnu Baghel. Police station in-charge Satish Duve said that the accused is a vicious scoundrel. Cases are registered against it in Vijaypur police stations. }
गंजनपुरा खबर :-
पुलिस को ग्राम गंजनपुरा कल्ला पुत्र करनू बघेल पर सक हुआ था कि इसके साथ बदमाशों की पूरी टीम हो सकती है क्योंकि कुछ दिनों से बीच सड़क पर बदमाश टाइप के युवक घूमने की सिकायत पुलिस को मिल रही थी और इस तरह पुलिस ने मुखबिर तंत्र को अजमाया और उसे पूरा किया किया थाना प्रभारी सतीश दुवे ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम गंजनपुरा माता के मंदिर जाने के रास्ते पर कुछ बदमाश लोग अपने कार्य को अंजाम देने के लिए मंदिर के आस-पास घूम रहे हैं जिसके बाद पुलिस टीम को मोके पर भेज कर अरोपी की घेरावंदी की गई करके मोके पर पकड़ लिया है ग्राम गंजनपुरा माता रास्ता पर 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ युवक को दवोचा | पुलिस द्वारा अरोपी से पुछताज की जा रही है उसके साथ ही जुड़े सभी साथियों की पुलिस तलाश कर रही है
Ganjanpura news :-
{ The police were suspicious of Kalla’s son Karnu Baghel that there could be a whole team of miscreants with him because for some days, the police was getting complaints about miscreant type youth roaming on the middle of the road and thus the police tried the informer system and arrested him. Police station in-charge Satish Duve said that he had received information that on the way to Ganjanpura Mata temple, some miscreants were roaming around the temple to carry out their work, after which a police team was sent to the spot. The accused was surrounded and caught at the spot. Young man caught with 315 bore pistol and live cartridges on village Ganjanpura Mata Rasta. The accused is being interrogated by the police and is also searching for all his associates. }
धांसू चुनावी रैली मेरठ पीएम मोदी: Awesome election rally Meerut PM Modi :
इसे जरूर पढ़ें :-
Post Office TD Scheme 25 हजार की FD कारवाने पर डाकघर दे रहा है इतना पैसा देखकर लोग परेशान
Superb jankari