PM Vishwakarma Scheme: Pm विश्वकर्मा योजना के लाभ

news4pm
(PM Vishwakarma Scheme) मैं जानेंगे के हम पत्र है या नहीं - फोटो : News4pm

PM Vishwakarma Yojana: सरकार जहां तक कई पुरानी योजनाओं में बदलाव करके उन्हें  बेहतर से बेहतर बनाने की कोसिस करती है, बही दूसरी तरफ सरकार हमारे लिए नई-नई  योजनाएं शुरू करती  हैं। इन योजनाओं को चालू करने का कारण  हर जरूरत मंद और गरीब,असाहे वर्ग की मदद करने के लिए ओर उनकी परेशानियों को समझने के लिए किया जाता है। जैसे- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को ही ले लीजिए। या आपने कुछ समय पहले देखा होगा लाडली बह ना योजना आई थी कितनी महिलाओं की परेशानी और दिक्कत ख़तम हो गई थी (PM Vishwakarma Yojana) योजना को पिछले साल सितंबर माह में शुरू किया गया, जिससे 18 अलग-अलग व्यापारों को सीधे तौर पर जोड़ा गया है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो आपको जानना होगा कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं। तो चलिए जानते हैं आप ये कैसे जान सकते हैं। अगली लाइन मैं जानेंगे के हम पत्र है या नहीं……

WhatsApp Group Join Now
Youtube Channel Subscribe Now

जानेंगे के हम पत्र है या नहीं – फोटो : News4pm(PM Vishwakarma Scheme) मैं जानेंगे के हम पत्र है या नहीं – फोटो : News4pm

(PM Vishwakarma Scheme)कौन लोग पात्र हैं, यहां जानें:-

  • इस योजना में 18 अलग-अलग व्यापारों को सीधे तौर पर जोड़ा गया है। बस आवेदन-कर्ता की उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होनी जरूरी है। अगर ऐसा है, तो आप आवेदन कर सकते हैं। बश-शर्ते आप पात्रता सूची के मुताबिक, पात्र हों।

(PM Vishwakarma Scheme) मैं जानेंगे के हम पत्र है या नहीं – फोटो : News4pm

  • अगर आप राजमिस्त्री(कारीगर) हैं
  • जो नाव निर्माता (बनाता) हैं
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
  • मोची/जूता बनाने वाले कारीगर
  • फिशिंग नेट निर्माता
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • सोने चांदी का काम करने बाला
  • गुड़िया और खिलौना बनाने वाले
  • नाई यानी बाल काटने वाले
  • अगर आप मूर्तिकार हैं
  • धोबी और दर्जी

(PM Vishwakarma Scheme) मैं  जानेंगे के हम पत्र है या नहीं (धोबी और दर्जी) – फोटो : News4pm

  • मालाकार
  • जो ताला बनाने वाले हैं
  • जो अस्त्रकार हैं
  • पत्थर तराशने वाले
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • जो लोग लोहार का काम करते हैं आदि।

(PM Vishwakarma Scheme ) मैं आवेदन करने का तरीका ये है: – फोटो : News4pm

आवेदन करने का तरीका ये है PM Vishwakarma Scheme मैं…..

  • सबसे पहले आवेदन-कर्ता को अपने नजदीकी (CSC Center ) या जनसेवा केंद्र पर जाना है और यहां पर संबंधित अधिकारी से मिलना है
  • फिर यहां पर आपके सभी दस्तावेज वेरिफाई होते हैं और साथ ही पात्रता भी चेक होती है
  • इसके बाद जांच सही पाए जाने के बाद आवेदन हो जाता है।
  • फॉर्म भरने के लिए क्लिक करें…..(आवेदन करे)
  • हमारी पिछली पोस्ट को भी पढ़ें…..


हमारी पिछली पोस्ट को भी पढ़ें… Click Hare

 

Share This Article
Leave a comment